अवैध वसूली के मामले में बेरमो के एसडीपीओ को लिखा पत्र
Bermo : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के सवांग क्षेत्र के विस्थापित और बेरोजगार युवाओं ने सवांग लोकल सेल में कमेटी द्वारा की जा रही अवैध वसूली का आरोप लगाया है. युवकों ने इस संबंध में एक हस्ताक्षरित आवेदन पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को सौंपा है. इसके अलावा बेरमो के एसडीपीओ के नाम भी पत्र लिखा गया है. हजारी गांव के अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों बेरोजगारों ने पत्र सौपते हुए श्री सिंह से शिकायत की है कि स्वांग लोकल सेल में अवैध वसूल की जा रही है. बताया कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग गोविन्दपुर में गोविन्दपुर और स्वांग में कांटा घर है. दोनों ही जगहों पर लोकल सेल के माध्यम से कोयले की बिक्री होती है. इस बिक्री में डीओ होल्डर, ट्रक ऑनर, विस्थापित और स्थानीय मजदूरों की भूमिका रहती है. लेकिन इन दिनों कुछ दबंग किस्म के लोग स्वांग लोकल सेल में अवैध वसूली कर रहे हैं. पूर्व में विस्थापितों और स्थानीय बेरोगार मजदूरों को लदनी सिस्टम से एक गाडी कोयला मिलता था जिसे बाहर के मंडियों में बेचकर जो आमदनी होती थी, उसे ये लोग आपस में बांटते थे. लेकिन पिछले वर्ष से विस्थापितों को इस स्कीम से हटा दिया गया है और तथाकथित कमेटी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.लदनी की वसूली में होता है बंदरबांट
पत्र में आरोप है कि लदनी के एवज में प्रति ट्रक 45 सौ रूपये वसूल किया जाता है, जिसमें 450 रूपये आन्दोलनकारी विस्थापित, स्थानीय और महिला मजदूरों को दिया जाता है। शेष राशि में उपरी कमेटी के नाम पर रखकर कुछ लोग आपस में बंदरबांट करते हैं. विस्थापितों ने श्री से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है. पत्र सौपने के दौरान प्रदीप पासवान, बद्री प्रसाद, राजेन्द्र रजक, सुन्दर लाल राम, रोहित यादव, राजकुमार यादव, आदित्य पांडेय, पप्पू पाठक, धीरन प्रसाद, धर्मनाथ, शशि प्रसाद, नंदलाल यादव, बिनोद राम सहित दर्जनों लोग शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734200&action=edit">यहभी पढ़ें: बोकारो : बसेरा हाउसिंग सोसाइटी में सावन महोत्सव मना [wpse_comments_template]
Leave a Comment