Bermo : गोमिया पंचायत सचिवालय में सोमवार 26 जून को झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ के तत्वाधान में कुम्हार ग्राम समिति गोमिया की ओर से स्वागत सम्मान और परिचयात्मक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी तादाद में कुम्हार समाज की महिलाएं भी शामिल हुई. अध्यक्षता व संचालन कुम्हार ग्राम समिति गोमिया के अध्यक्ष नरेश प्रजापति ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह भाजपा के मध्य प्रदेश प्रभारी देवनारायण प्रजापति, विशिष्ट अतिथि शेखर प्रजापति और कुलदीप प्रजापति शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा दक्ष प्रजापति की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान ब्रह्मा के पुत्र महाराजा दक्ष प्रजापति कुम्हार जाति के पूर्वज हैं. प्रजापति समाज आदि काल से आविष्कारक रहा है. फिर भी समाज के लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. सरकार को कुम्हार समाज के लोगों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विष्णु प्रजापति ने किया. इस मौके पर बालमुकुंद प्रजापति, परमानंद प्रजापति, विष्णु प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, धीरेंद्र प्रजापति, संतोष प्रजापति, दिनेश्वर प्रजापति, सहदेव प्रजापति, बुलक प्रजापति, चमन प्रजापति, दुखलाल प्रजापति, रूपलाल प्रजापति, घनश्याम प्रजापति, अरविंद प्रजापति, चेतलाल प्रजापति सहित कुम्हार समाज के कई लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bermo-ward-members-will-agitate-if-information-about-the-allocated-amount-is-not-received/">यह
भी पढ़ें : बेरमो : आवंटित राशि की जानकारी नहीं मिली तो वार्ड सदस्य करेंगे आंदोलन [wpse_comments_template]
बेरमो : कुम्हार ग्राम समिति के सम्मेलन में समाज की आर्थिक पिछड़ेपन पर चिंतन

Leave a Comment