Bermo : माकपा ने मजदूर की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. गुरुवार 6 अप्रैल को माकपा के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बोकारो जिला के नावाडीह ऊपरघाट अंतर्गत बरई गांव पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने विजय महतो की पत्नी देवकी देवी, बड़े बेटे पिन्टू महतो, छोटे बेटे दीपक महतो और बडे भाई प्रेमचंद महतो से घटना की पूरी जानकारी ली. परिजनों ने मृतक की खून से लथपथ तस्वीर भी दिखाई. प्रतिनिधिमंडल में शामिल माकपा के जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने मृतक के परिजनो को ढांढस बंधाया. भगीरथ शर्मा ने कहा कि माकपा प्रसाशन व झारखंड सरकार से दिहाड़ी मजदूर मृतक विजय महतो की संदिग्ध मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ-साथ आश्रित को उचित मुआवजा देने की भी मांग करेगी.
गौरतलब है कि बरई गांव निवासी दिहाड़ी मजदूर विजय महतो का 1 अप्रैल को संदिग्ध हालात में घर ही शव मिला था. उसके गर्दन से खून निकल रहा था. जिसे लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं चल रही थी.
प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के जिला सचिव सह राज्यकमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा, सचिव मंडल के सदस्य श्याबिहारी सिंह दिनकर, जिला कमिटी सदस्य अख्तर खान, कंजकिरो ब्रांच के सचिव कन्हाई शर्मा, जनवादी महिला समिति की जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा प्रजापति, जारंगडीह ब्रांच के सचिव समीर सेन तथा पार्टी सदस्य नेरेश राम शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : शिक्षा मंत्री के निधन पर बोकारो में शोक संवेदनाओं का तांता