Search

बेरमो :  भाकपा माले राज्य कमिटी की बैठक 26 से बोकारो थर्मल में

Bermo : भाकपा माले झारखंड राज्य कमिटी की दो दिवसीय बैठक 26-27 फरवरी को बोकारो थर्मल में होगी. यह जानकारी माले नेता विकास कुमार सिंह ने बुधवार 23 फरवरी कोदी. उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारी बोकारो थर्मल में हुई. बैठक में पार्टी महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य, विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, शुभेन्दु सेन, जनार्दन प्रसाद,रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष गीता मंडल, माले राज्य सचिव मनोज भक्त सहित पूरे झारखंड के नेता भाग लेंगे. बैठक में खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने, बेरोजगारों को नियोजन देने के लिए खाली पदों की वैकेंसी निकालने, विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण, जनता पर प्रशासनिक दमन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विचार किया जाएगा. बैठक बोकारो थर्मल में 26-27 फरवरी को शुभ मंगलम मैरिज हाल में होगी.  तैयारी एवं सफलता के लिए बैठक हुई, जिसमें माले नेता बालेश्वर गोप, अलका मिश्र, रघुवीर राय, बालगोविंद मंडल, बालेश्वर यादव, जवाहर प्रसाद, वाजिद अंसारी, राजेन्द्र राम, सुरेन्द्र घासी सहित कई अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें :  बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-well-not-built-amount-has-been-digested/">बोकारो

: कुआं बना नहीं, रकम हो गई हजम [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/bokaro-well-not-built-amount-has-been-digested/">

                   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp