संसद में एकत्र हुए लोकसभा और राज्यसभा सांसद, थोड़ी देर में फोटो सेशन)
पोस्टर का किया जा रहा सत्यापन - बेरमो एसडीपीओ
ललपनिया मुख्य बाजार के अलग-अलग दुकानों में पोस्टर चिपकाकर नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है. इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टर को हटा दिया गया और उसका सत्यापन किया जा रहा है. बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का 21 सितंबर को स्थापना दिवस है. एमसीसी और भाकपा माले पीपुल्स वार संगठन का 21 सितंबर 2004 को विलय हुआ था. इसे भी पढ़ें : कनाडा">https://lagatar.in/canadian-pm-alleges-indias-involvement-in-the-killing-of-khalistani-terrorist-nijjar/">कनाडाके पीएम ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया, विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों को किया खारिज
निमार्ण कार्य में लगी जेसीबी और चार ट्रैक्टर को नक्सलियों ने किया था आग के हवाले
गौरतलब है कि 6 माह पूर्व ललपनिया थाना क्षेत्र के केरी गांव में 7 अप्रैल देर रात नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को जला दिया था. लपनिया के अय्यर गांव में करीब पचास करोड़ की लागत से एक बड़ा पानी टंकी का निर्माण और क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है. इस कार्य को संपन्न कराने में लीला साव की मशीन लगी हुई थी. जब हथियार बंद नक्सलियों का एक दस्ता लीला साव के घर पहुंचा तो उसके परिजनों को धमकी दी थी कि पानी टंकी का निर्माण कार्य बंद करो, नहीं तो बुरा परिणाम भुगतान पड़ेगा. वहीं घर के सामने खड़ी एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. इधर एक बार फिर नक्सलियों के दस्ता ने ललपनिया बाजार में पोस्टर चिपका कर पुलिस को चुनौती दी है. इसे भी पढ़ें : रेल">https://lagatar.in/rail-roko-movement-9-trains-running-from-ranchi-railway-division-cancelled-route-of-8-trains-diverted/">रेलरोको आंदोलन : रांची रेल मंडल से चलने वाली 9 ट्रेनें रद्द, 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment