Search

बेरमो : बढ़ती मंहगाई के खिलाफ भाकपा माले ने मोदी सरकार का पुतला फूंका

Bermo :  बेरमो के कुरपनिया में महंगाई के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को जुलूस निकाला. पेट्रोल,डीजल, गैस सहित अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य में रोजाना बढ़ोतरी के खिलाफ आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-doctors-advice-avoid-sunlight-drink-plenty-of-water/">धनबाद

: डॉक्‍टरों की सलाह- धूप से बचें, खूब पानी पीएं
सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता विकास कुमार सिंह ने कहा कि कुछ दिनों में हिन्दुस्तान की भी स्थिति भी श्रीलंका जैसी होने वाली है. मंहगाई के कारण गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने अपने जीडीपी का 95 प्रतिशत क़र्ज़ ले लिया है. हमारी मोदी सरकार भी 83 प्रतिशत विदेशी क़र्ज़ लेकर श्रीलंका की स्थिति में देश को पहुंचाने की कोशिश कर रही है. बैंकों को इनके करीबी धंधेबाजों ने लूट कर खाली कर दिया है, जिसकी भरपाई आम जनता पर करों का बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-चतरा">https://lagatar.in/flag-march-led-by-sp-on-ram-navami-in-chatra/">चतरा

में रामनवमी को लेकर एसपी के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च
उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों और देश की डूबती अर्थव्यवस्था से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नागपुर से स्क्रिप्ट लिखवा कर सिनेमा बनवा रहे हैं, जिससे साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर हिन्दू भावना का शोषण कर अपनी कुर्सी सुरक्षित रख सकें. कार्यक्रम को सफल बनाने में बालेश्वर यादव, जवाहर प्रसाद, पंचानन मंडल, बालगोविंद मंडल, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता उर्फ मुखिया जी, राजेन्द्र राम, नारायण केवट, वाजिद हुसैन, हीरा लाल कमार, सुरेन्द्र घासी, अशोक कुमार, गोविन्द करमाली सहित कई अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp