Search

बेरमो : डीएवी दुग्दा के छात्र प्रेम, शुभम और  राहुल को किया गया सम्मानित

Bermo : रांची खेलगांव में डीएवी पब्लिक स्कूल संस्थान की ओर से आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल दुग्दा के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र प्रेम कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार ने ट्रॉफी व मेडल जीत कर स्कूल का नाम रौशन किया. प्रतियोगिता में कबड्डी खेल के लिए  डीएवी पब्लिक स्कूल दुग्दा के छात्र प्रेम कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार  झारखंड  राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने दिल्ली को 48-45 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. मंगलबार को डीएवी पब्लिक स्कूल में एक सादे समारोह में विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के अध्यक्ष सह दुग्दा कोलवाशरी के पीओ सुनील कुमार शर्मा और प्राचार्य एके सिन्हा ने सम्मनित किया. सुनील शर्मा ने कहा कि स्कूल के छात्र अपनी खेल प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर दिखा रहे हैं. आने वाले समय में वो देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कमान की. यह">https://lagatar.in/bermo-victory-day-celebrated-on-11th-wage-settlement/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : 11वां वेतन समझौता होने पर मनाया गया विजय दिवस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp