Bermo : सेंट्रल कॉलोनी मकोली फुसरो स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढ़ोरी कक्षा दशम (अ) की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को इंस्पायर अवार्ड मिला है. इस अवार्ड के प्रत्येक विजेता को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार दस हजार रुपये देती है. अवार्ड का मकसद नवोदित एवं उभरती हुई वैज्ञानिक प्रतिभाओं को तलाशना और तरासना है. विजेता घोषित किए जाने पर अस्मिता ने बताया कि वह झारखंड की महिलाओं को प्रेरणा स्रोत मानती है. इस राज्य की महिलाएं अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर काम-काज करती है, यह उनकी रचनात्मक सोच का प्रतिफल है. यह दर्शाता है कि यहां की महिलाएं परिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर किस तरह डटी रहती है. अर्चना अग्रवाल ने छात्राओं की रचनात्मक क्रियाशीलता पर खुशी जाहिर की सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने अस्मिता त्रिपाठी को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय छात्राओं की रचनात्मक क्रियाशीलता पर खुशी जाहिर की. विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने अस्मिता त्रिपाठी को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाई जा सकती है. अस्मिता ने अवार्ड हासिल कर अपने माता-पिता समेत गुरुजनों और बेरमो का मान बढ़ाया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=235807&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो विधायक पहुंचे प्रखंड सह अंचल कार्यालय, योजनाओं का लिया जायजा [wpse_comments_template]
बेरमो : डीएवी की छात्रा अस्मिता त्रिपाठी को मिला इंस्पायर अवार्ड

Leave a Comment