Search

बेरमो : डीसी-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण समेत तीन खबरें एक साथ

Bermo : मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने गोमिया प्रखंड के कर्माटांड़ और गंझूडीह स्कूल स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने नए मतदाताओं से मुलाकात कर उनसे मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में जानकारी ली. मतदान केंद्र संख्या 85 के नए मतदाता विष्णु कुमार से डीसी ने भरे गए फॉर्म 6 के बारे में जानकारी ली और उसके आधार कार्ड की जांच की की. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने बताया कि यह सुपर चेकिंग अभियान है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित किये गए कार्य का फील्ड निरीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद 12 से 28 फरवरी तक ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. मतदान केंद्रों पर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी. निरीक्षण के दौरान बेरमो एसडीओ शैलेश कुमार, बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित जिला और प्रखंड के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

विधायक की पहल पर फुसरो के लोगों को मुफ्त वाटर कनेक्शन

Bermo : बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की पहल पर फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को मुफ्त वाटर कनेक्शन मिलने लगा है. विधायक ने इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा था. इसके बाद राज्य के शहरी विकास अभिकरण, नगर विकास एवं आवास विभाग ने पानी कनेक्शन नि:शुल्क देने के लिए फुसरो नगर प्रशासक को निर्देश जारी किया. उक्त निर्देश के आलोक मे फुसरो नगर परिषद के प्रशासक गोपेश कुंभकार ने बुधवार को इससे संबंधित कार्यालय आदेश जारी किया है, जिसमें क्षेत्र के लोगों को मुफ्त वाटर कनेक्शन देने की बात कही गई है. इससे नगर परिषद क्षेत्र के लोगों में खुशी है. फुसरो व्यवसायी संघ के आर उनेश, समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, निवर्तमान महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, व्यवसायी पिंटू सिंह, तरुण कुमार गुप्ता, मेराज गुडविल, यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह ने इसके लिए विधायक कुमार जयमंगल सिंह के प्रति आभार जताया है. ज्ञात हो कि जल कनेक्शन लेने के लिए लोगों को पहले 7 हजार रुपए  देना पड़ता था. इसके चलते कम आमदनी वाले लोगों को कनेक्शन लेने में काफी परेशानी हो रही थी. लोगों के ध्यान आकृष्ण कराने पर विधायक ने इसे गंभीरता से लिते हुई तुरंत पहल की.

डीवीसी की मनमानी के आंदोलन करेंगे सप्लाई मजदूरों

[caption id="attachment_831967" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/dvc-meet.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में भाग लेते ठेका मजदूर और यूनियनों के नेता[/caption] Bokaro Thermal : डीवीसी प्रबंधन की मनमानी और सप्लाई मजदूरों की लंबित मांग को लेकर डीवीसी के बोकारो ताप विद्युत केंद्र में सप्लाई मजदूरों ने गुरुवार को बैठक की.संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ब्रजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री सह भाजपा के बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि वर्ष 2019 में हुए त्रिपक्षीय समझौते के बाद भी सप्लाई मजदूरों को सुवाधाएं नहीं मिल रही हैं. सप्लाई मजदूर पति महतो व रामनरेश सिंह की मौत के बाद आश्रितों को सुविधा और सप्लाई मजदूर के रूप में नियोजित करने का मामला अब तक लटका हुआ है. प्रबंधन टालमटोल कर रहा है. यही हाल अन्य मांगों का है. अब आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने इसके लिए मजदूरों की एकजुटता पर बल दिया. यूनाइटेड कांट्रेक्टर वर्कस यूनियन के नवीन पाठक, डीवीसी ठेका मजदूर संघ के संजय मिश्रा, मजदूर संगठन समिति के रघुवर सिंह, हिन्द मजदूर किसान पंचायत के नागेश्वर महतो, डीवीसी ठेकेदार मजदूर संघ के गणेश राम व रितलाल महतो ने कहा कि प्रबंधन बायोमिट्रिक उपस्थिति दर्ज करने का दबाव बना रहा है. निर्णय लिया गया कि जब तक लंबित मामलों का समाधान नहीं हो जाता, बायोमिट्रिक उपस्थिति का बहिष्कार और प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन तेज किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-broke-out-in-a-pile-of-transformers-kept-in-bijli-colony-explosion-caused-chaos//">धनबाद

: बिजली कॉलोनी में रखे ट्रांसफार्मरों के ढेर में लगी आग, विस्फोट से अफरातफरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp