Bermo : स्पेन में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता आशा किरण बारला 20 अगस्त रविवार को बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की. साथ में उनके कोच आशु भाटिया भी थे. डीसी ने आशा किरण का गर्मजोशी से स्वागत किया और जीत की बधाई दी.
ज्ञात हो कि गेम्स खत्म होने के बाद आशा किरण बारला 15 अगस्त की देर शाम बोकारो थर्मल लौटी हैं. भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी बोकारो थर्मल के अध्यक्ष विजय भाटिया, कोषाध्यक्ष गौतम चंद्र पाल, सदस्य बालमुकुंद प्रजापति, गंगाधार यादव, सेनकी भाटिया, मुकेश कुमार, जियानुल अंसारी आदि ने बारला को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-gold-medal-to-shreya-of-mgm-school-in-judo-championship/">बोकारो
: जूडो चैंपियनशिप में एमजीएम स्कूल की श्रेया को गोल्ड मेडल
: जूडो चैंपियनशिप में एमजीएम स्कूल की श्रेया को गोल्ड मेडल
[wpse_comments_template]
Leave a Comment