Search

बेरमो : अधेड की पिटाई के बाद मौत, पुलिस छावनी में तब्दील गांव

Bermo :  बेरमो अनुमंडल के महुआटांड के धवैया गांव में ग्रामीणों द्वारा एक अधेड व्यक्ति के पिटाई किए जाने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला बल के अलावा रैप के जवान को तैनात कर दिया गया है. बेरमो के एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा ने बताया कि गुरूवार की रात को दुर्गापूजा का मूर्ति विसर्जन के लिए ग्रामीण नाचते गाते जा रहे थे. इसी बीच धवैया ग्राम के इमरान अंसारी 47 वर्ष पूर्व वार्ड सदस्य को एक महिला के साथ अवैध संबंध के आरोप में उसकी पिटाई कर दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी को मिली तो वे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे अपने कब्जे लेकर इलाज के लिए रामगढ भेज दिया. वहां उसकी स्थिति गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-meeting-held-in-balliapur-discussion-on-the-preparation-for-municipal-elections/">धनबाद

: बलियापुर में हुई बैठक में नगर निगम चुनाव की तैयारी पर चर्चा https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/bermo-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

पुलिस कर रही है पुछताछ

एक विशेष समुदाय व्यक्ति होने के कारण पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है और बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार ने गांव में 144 लागू कर दिया है. इसके अलावा बडी संख्या में पुलिस और पदाधिकारी की तैनाती की गई है. बोकारो के सदर डीएसपी, इंस्पेक्टर, पेटरवार थाना प्रभारी, बोकारो थर्मल, पेंक, आईइएल, चतरोचटटी प्रभारी सहित रैप के जवान को तैनात किया गया है. इस घटना के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पुछताछ कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि गांव में फिलहाल किसी तरह का तनाव नहीं है. दोनों समुदाय के लोग शांति सदभावना बनाए हुए हैं. इसे भी पढ़ें–बिजली">https://lagatar.in/energy-accounting-will-be-done-in-electricity-department-jbvnl-race-after-cms-instructions/">बिजली

विभाग में होगा एनर्जी अकाउंटिंग, सीएम के निर्देश के बाद जेबीवीएनएल रेस https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/iiiiiiii-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

मृतक के पुत्र ने कराई प्राथमिकी दर्ज

इमरान अंसारी के पुत्र इंजमामूल हक़ ने 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने लिखित आवेदन में कहा कि गुरूवार की शाम को अरूण ठाकुर उसके पिता को बुलाकर ले गया. कुछ देर बाद झलका महतो ने फोन से केसरिया टोला के निवासी जिलानी अंसारी को बुलाया, जहां उनके पिता को बेरहमी के साथ मारपीट की जा रही थी. तब जिलानी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस का दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और उनके पिता को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए ले गया, लेकिन रांची में मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने झलका महतो, राजेश महतो, चेतु महतो, नीतिश महतो, राहुल कुमार महतो, करण प्रसाद, मोहित महतो, बलकिशोर महतो, देवचरण महतो, अर्जुन महतो, शहदेव महतो, रोहिन लाल महतो, सचिन महतो, बबली महतो, प्रदुमन महतो, नरेश महतो, दीपक महतो, सुनील महतो, अनुप करमाली, रवि करमाली, रविन्द्र प्रसाद को आरोपी बनाया है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-grameen-ekta-manch-jammed-the-tata-steel-washery-gate-in-jamadoba/">धनबाद

: ग्रामीण एकता मंच ने जामाडोबा में टाटा स्टील वाशरी गेट किया जाम [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp