Search

बेरमो : गोमिया में अंबेडकर पार्क बनाने की मांग, जिप सदस्य ने सीएम को लिखा पत्र

Bermo: गोमिया के बैंक मोड़ के समीप खाली पड़े जमीन पर अंबेडकर पार्क निर्माण कराने को लेकर गोमिया के जिला परिषद सदस्य सह झारखंड आंदोलनकारी डॉ. सुरेंद्र राज ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य के पर्यटन मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक व डीसी को भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि गोमिया के बैंक मोड़ के समीप डीवीसी की दस एकड़ से अधिक जमीन बंजर पड़ी है और इस खाली पड़े जमीन पर वर्षों से प्रस्तावित अंबेडकर पार्क निर्माण की प्रक्रिया लंबित है. वहीं डीवीसी द्वारा भी प्रस्तावित जमीन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है. इस आलोक में प्रथम चरण में गोमिया बीडीओ के द्वारा प्रस्तावित पार्क निर्माण में चहारदीवारी निर्माण के लिए प्राक्कलन/ डीपीआर तैयार है और जिला अभियंता बोकारो द्वारा तकनीकी स्वीकृति भी प्राप्त है. पत्र के अनुसार गोमिया प्रखंड में पार्क निर्माण होने से क्षेत्र का समुचित विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. इस क्षेत्र की जनता की चिरपरिचित मांग भी पूरी हो जाएगी. इस बारे में पार्क निर्माण के लिए आवश्यक कारवाई करने की मांग की गई है. ­­इसे भी पढ़ें- जमानत">https://lagatar.in/even-after-4-days-of-getting-bail-two-congress-mlas-are-still-in-jail-not-getting-bailer/">जमानत

मिलने के 4 दिन बाद भी जेल में बंद हैं दो कांग्रेसी विधायक, नहीं मिल रहा बेलर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp