Search

बेरमो : हाथियों के उत्पात से निजात की मांग, आजसू ने दिया धरना

Bermo : हाथियों के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने और हाथियों को भगाने की मांग को लेकर गोमिया प्रखंड आजसू पार्टी ने वन क्षेत्र कार्यालय में एकदिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने किया. धरना कार्यक्रम में गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रवक्ता बबलू तिवारी शामिल हुए. हाथियों को भगाने को लेकर वन विभाग उठाए ठोस कदम धऱना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथियों के झुंड ने ग्रामीण इलाके में घर को क्षति पहुंचाने क साथ-साथ खेतों में लगे फसल को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग हाथियों के भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने सरकार से जिन लोगों के घर और फसल नष्ट हुए हैं उन्हें मुआवजे देने की मांग की है. मौके पर कुलदीप प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि इंद्र नाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, प्रभु स्वर्णकार, डालचंद महतो, राजेंद्र साव, रविंद्र साव, कोलेश्वर रविदास समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=214723&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : सीसीएल रेलवे साइडिंग में फायरिंग मामले का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp