Bermo : आपदा प्रबंधन के तहत 6 जनवरी को गोमिया अंचल में तीन मृतक परिवारों को मुआवजा राशि के तौर पर 4-4 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. तीनों की मौत प्राकृतिक आपदा में हुई थी. सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि गोमिया प्रखंड के हज़ारी अंबाटोला, ससबेड़ा और लावालौंग में अलग-अलग प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हुई थी. गोमिया प्रखंड के गैरवाडीह-अंबाटोला निवासी विनोद यादव और लावालौंग ग्राम निवासी भुनेश्वर महतो की वज्रपात से मौत हुई थी. ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के जौबेड़ा निवासी अभिषेक कुमार की मौत नदी में डूबने से हुई थी. तीनों मृतक परिवारों को चेक गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने सौंपा. विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में हुई मौत मामले में मुआवजा के तौर पर 4 लाख रुपये का प्रावधान है. मृतक के परिजनों को इस राशि का सदुपयोग भरण-पोषण के लिए करना चाहिए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=215290&action=edit">यह
भी पढ़ें : राज्य के शिक्षा मंत्री ने की बोकारो-धनबाद में भोजपुरी- मगही भाषा हटाने की मांग [wpse_comments_template]
बेरमो : आपदा प्रबंधन के तहत तीन मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा

Leave a Comment