Search

बेरमो:  ढोरी जीएम का वार्षिक पुरस्कार के लिए चयन, यूनियन प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत

Bermo : कोल इंडिया के द्वारा वार्षिक पुरस्कार के लिये  सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम का चयन किया गया है. कोल इंडिया की  विभिन्न कंपनियों की श्रेणी में सीसीएल ढोरी एरिया का स्थान मझौले क्षेत्र का रहा है. कोयला मंत्री के द्वारा पुरस्कार के रूप मे ढोरी महाप्रबंधक को पांच  लाख रुपये नगद के साथ सम्मानित किया जाएगा. ढोरी जीएम के चयन होने की खबर पर यूनियन प्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक कार्यालय में पहुंचकर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-attempt-to-set-fire-to-tire-shop-of-jamadoba-market-major-incident-averted/">धनबाद

: जामाडोबा बाजार की टायर दुकान में आग लगाने का प्रयास, बड़ी घटना टली इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि ढोरी एरिया को मिला यह अवार्ड अधिकारियों, कर्मचारियों ,ट्रेड यूनियन के नेताओं, विस्थापितों, ग्रामीणों के अलावा एरिया से जुड़े सभी लोगों के योगदान की  बदौलत मिला है. इस योगदान के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया और  कहा कि इस वर्ष नई प्लानिंग से काम होगा तथा एरिया के उत्पादन के मामले में और भी बेहतर किया जायेगा. श्री अग्रवाल ने कहा कि गिरिडीह, कबरीबाद, पिछरी और अंगवाली कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है. एएडीओसीएम परियोजना में शीघ्र हाईवॉल माइनिंग शुरू होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल सीसीएल के किसी भी माइंस में हाईवॉल माइनिंग नहीं है. इसे भी पढ़ें-कांके">https://lagatar.in/kcc-mega-camp-organized-in-kanke-bdo-said-under-no-circumstances-keep-the-application-pending-bankers/">कांके

में KCC मेगा कैंप का आयोजन, बीडीओ बोले- किसी भी हाल में आवेदन को लंबित न रखें बैंकर्स राकोमयू सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरजाशंकर पांडेय ने कहा कि महाप्रबंधक श्री अग्रवाल सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला उत्पादन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन में यूनियन की ओर से पूरा सहयोग रहेगा.राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन, कोलफिल्ड मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन, अखिल झारखंड श्रमिक संघ, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-79-acquitted-including-bjp-mp-janardan-mla-janak-gyanchand-in-a-21-year-old-case/">बिहारः

21 साल पुराने केस में बीजेपी सांसद जनार्दन, MLA जनक, ज्ञानचंद समेत 79 बरी मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, एसओएम एके झा,पीओ बी के गुप्ता, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी उज्जवल कुमार, मैनेजर रंजीत कुमार, एफएम राजीव कुमार सहित यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, सहित राजेश्वर सिंह,गणेश मल्लाह, जयराम सिंह,मुरारी सिंह,मोहम्मद कलीमुद्दीन, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, महफूज आलम, भीम महतो, बैजनाथ महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, नरेश महतो, जवाहर लाल यादव, महेंद्र चौधरी, रमेश स्वर्णकार, महेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp