Search

बेरमो : धवैया हत्याकांड, माकपा ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Bermo :  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के बोकारो जिला सचिव मंडल की आपातकालीन बैठक स्वांग स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड श्याम सुन्दर महतो ने की. इस बैठक में राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचन्द्र ठाकुर, जिला सचिव भागीरथ शर्मा, जिला सचिव मंडल के सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, श्याम बिहारी सिंह दिनकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में गोमिया प्रखण्ड के धवैया गांव में कथित रूप से एक महिला के साथ अवैध संबंध रखने के आरोप में भीड़ द्वारा अत्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर की गई जिसकी तीव्र निंदा की गई. जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय. इस नाजुक दौर में साम्प्रदायिक रंग देने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाय और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाय. इसे भी पढ़ें–दुमका">https://lagatar.in/dumka-petrol-massacre-2-minister-and-mla-handed-over-a-check-of-9-lakhs-to-the-mother-of-the-deceased/">दुमका

: पेट्रोल हत्याकांड-2- मृतका की मां को मंत्री व विधायक ने सौंपा 9 लाख का चेक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp