बेरमो : सुरक्षा बोर्ड की बैठक में दुर्घटना मुक्त कोयला उत्पादन पर विमर्श
By Lagatar News
Aug 18, 2023 12:00 AM
सुरक्षा बोर्ड समिति के सुझावों पर अमल करेगा सीसीएल प्रबंधन Bermo : सीसीएल के कथारा ऑफिसर्स क्लब में 18 अगस्त को सुरक्षा बोर्ड समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने की. इसमें सीसीएल मुख्यालय रांची के जीएम (एसएंडआर) एसके सिंह, गिरिडीह क्षेत्र के जीएम विशप चौधरी, बीएंडके जीएम के प्रतिनिधि केडी प्रसाद सहित सुरक्षा बोर्ड समिति के सदस्य राजेश कुमार सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, विकास सिंह, खुशीलाल महतो व निर्गुण महतो शामिल थे. यहां सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि कोयला उत्पादन का कार्य सुरक्षा नियमों व मापदंडों को पालन करते हुए किया जाए. वहीं प्रबंधन श्रमिकों व अधिकारियों को सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करावे ताकि शून्य दुर्घटना के साथ कोयला उत्पादन किया जा सके. जीएम (एसएंडआर) एसके सिंह ने कहा कि सुरक्षा के साथ उत्पादन कार्य करना प्रतिष्ठान की प्राथमिकता है. डीजीएमएस के बताए गए सुरक्षा नियमों व निर्देशों का कंपनी निरंतर पालन कर रही है. सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों की ओर से जो भी सुझाव दिए गए हैं उस पर अमल किया जाएगा. मौके पर एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एसओईएंडएम विपिन कुमार, एसओसी अभय कुमार सिंह, एएमओ डॉ मेघ नारायण राम, राजेश कुमार, पीओ बसंत कुमार साहू, एके तिवारी, विजय कुमार, परमानंद गुईन, एके श्रीवास्तव, मुरारी प्रसाद, बाल गोविंद नायक आदि उपस्थित थे.
Leave a Comment