Bermo: गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर में बुधवार को साड़ी-धोती का वितरण किया गया. डीलर चिड़न रविदास के जनवितरण प्रणाली दुकान पर बुधवार को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत मुखिया पार्वती देवी ने सभी कार्डधारकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. मौके पर पंसस महेश रविदास, वार्ड सदस्य राजेश्वर साव और बसंती देवी मौजूद थी. इसे भी पढ़ें- सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-nitish-tejashwi-government-will-fall-before-time/">सुशील
मोदी ने कहा- समय से पहले ही गिर जाएगी नीतीश-तेजस्वी सरकार मुखिया पार्वती देवी ने कहा झारखंड सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अनुदानित दर पर साड़ी, धोती और लुंगी उपलब्ध करा रही है. इसका लाभ आज गरीब कार्डधारियों को मिल रहा है. पंसस महेश रविदास ने कहा कि सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ पंचायत के विकास और सामाजिक समरसता कायम करना उद्देश्य है. कार्यक्रम में डीलर चिड़न रविदास, समाजसेवी महावीर दास, नारायण रविदास, राजकुमार रविदास, परमेश्वर रविदास और अनिल रविदास सहित अन्य महिला पुरूष कार्डधारीगण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- शत्रुघ्न">https://lagatar.in/shatrughan-sinha-told-nitish-as-pm-face-in-2024-lok-sabha-elections-targeted-the-central-government/">शत्रुघ्न
सिन्हा ने 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश को बताया पीएम चेहरा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना [wpse_comments_template]
बेरमो: होसिर में कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण

Leave a Comment