किट में आयरन की गोली, विटामिन, कैल्शियम, नैपकिन आदि शामिल
Bermo: गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत सचिवालय व खुदगड्ढा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में ओएनजीसी के सौजन्य से प्रगति सेवा आश्रम के तत्वावधान में स्वास्थ्य कीट का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष सुनीता देवी, मुखिया तारामणि देवी, ओएनजीसी ऑफिसर महिला समिति के हेड रचना जोहरी, बरनाली दास, दयानंद कलूंडिया, अमन, सोनाली, अनोखे लाल, असीम कुमार, सूरज कुमार यादव आदि शामिल थे. रचना जौहरी ने कहा कि इस किट में आयरन की गोली, विटामिन, कैल्शियम, नैपकिन सहित अन्य उपयोगी समान है. उन्होंने कहा कि करीब एक हज़ार महिलाओं और युवतियों को किट दिया जा रहा है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=731318&action=edit">यहभी पढ़ें: बोकारो : यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता आशा किरण बारला का जोरदार स्वागत [wpse_comments_template]
Leave a Comment