सुभाष ने बनाये 40 रन
इसमें सुभाष ने 40, अंकुश ने 33, सौरव ने 21, प्रदीप ने 17 व शशि ने 10 रन बनाये. गेंदबाजी में ऋतिक, चाहत, भरत और राहुल ने क्रमशः 1, 1, विकेट लिया. इसके जवाब में खेलने उतरी रॉयल किंग क्लब 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाकर सिमट गई. इसमें हर्ष ने 41, ऋतिक ने 27, निरंजन ने 19 और टेकलाल ने 11 रन बनाए. गेंदबाजी में पीयूष व धनराज ने 2, 2 और रतन व आशीष ने 1, 1 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुनदाग क्रिकेट क्लब के सुभाष को दिया गया. इसे भी पढ़ें-FSI">https://lagatar.in/fsi-removes-vacancy-for-the-posts-of-technical-associate-apply-soon/35945/">FSIने टेक्निकल एसोसिएट के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
अंगवाली ने सत्यम को 5 विकेट से हराया
दूसरे मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब अंगवाली ने सत्यम क्लब जूनियर को 5 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम क्लब जूनियर ने 16.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाया. राकेश ने 50 और जीतू व दीपक ने 14,14 रन बनाये. गेंदबाजी में प्रतीक ने 4 और आनंद, लक्ष्मण, सूरज ने 1, 1 विकेट लिया. देखें वीडियो- जबाबी पारी खेलने उतरी अंगवाली ने 5 विकेट खोकर 15.4 ओवर में 108 रन बनाकर मैच जीत लिया. देव ने 40, विनय ने नाबाद 36 व आनंद ने 7 रन बनाये. गेंदबाजी में सोनू ने 3 व दीपक ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच एनसीसी अंगवाली के विनय एवं देव को मिला. मैच का उद्घाटन समाजसेवी पंकज पांडेय और सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर एसएन पांडेय ने किया. अंपायरिंग सुरेन्द्र व सूरज ने किया. उद्घोषक की भूमिका में आशुतोष व पवन रहे. स्कोरिंग यशवंत ने की. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-a-tractor-with-three-tons-of-illegal-coal-seized/36038/">बेरमो:तीन टन अवैध कोयला सहित एक ट्रैक्टर जब्त
मुखिया समेत कई लोग मौजूद
इस अवसर पर स्वांग उतरी के निवर्तमान मुखिया चमेली देवी, पूर्व मुखिया विनोद कुमार पासवान, विनोद विश्वकर्मा, नई पहल के अध्यक्ष मुनीलाल यादव, भाजयुमो युवा साड़म मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, अखिलेश सिंह, दुलारचंद महतो और आशीष कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/police-has-not-been-able-to-find-the-young-man-who-has-been-missing-for-a-month-search-continues/36022/">एकमहीने से लापता युवक को पुलिस अबतक नहीं खोज पाई, तलाश जारी

Leave a Comment