डायरी ॥ 04 April ॥ सख्ती पर हेमंत सोरेन ने क्या कहा ! मोदी की बैठक, अक्षय कुमार-गोविंदा को कोरोना, टीका खत्म होने पर हंगामा, BPSC की परीक्षा स्थगित, और भी 11 खबरें [caption id="attachment_45449" align="aligncenter" width="600"]
alt="अमलो परियोजना में खड़े ट्रक से मिला चालक का शव" width="600" height="400" /> अमलो परियोजना में खड़े ट्रक से मिला चालक का शव[/caption]
वजन घर के पास का घटनाक्रम
मृतक धर्मेंद्र यादव रात भोजन करने के बाद ट्रक को 60 टन वजन घर के पास कांटा कराने के लिए खड़ा था. सुबह कांटा के लिए नंबर आने पर ट्रक आगे नहीं बढ़ने पर लोगों ने देखा कि ट्रक में ड्राइवर सीट पर सोया है. चिल्लाने और हल्ला करने पर भी नहीं उठा तो, बेरमो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की उपस्थिति में उसे एंबुलेंस से आनन-फानन में लोग केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि लोगों कहना है कि हार्ट अटैक से चालक मौत हुई होगी. लेकिन बेरमो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई. इसे भी पढ़ें- केमिकल">https://english.lagatar.in/action-not-yet-taken-against-the-operator-of-the-chemical-factory-the-victims-family-is-pleading-for-justice/45398/">केमिकलफैक्ट्री पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार लगा रहे न्याय की गुहार
Leave a Comment