Search

बेरमो: अमलो परियोजना में खड़े ट्रक से मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी एरिया के अमलो परियोजना में खड़े एक ट्रक से चालक का शव मिला है. अमलो परियोजना के 60 टन वजन घर के समीप खड़े ट्रक नंबर जेएच-09-एम-8308 के चालक का शव मिला है. ट्रक करगली बाजार निवासी मनीष यादव का बताया जा रहा है. जो कोयला लोड लेने के लिए वहां खड़ा था. ड्राइवर 35 वर्षीय धर्मेंद्र यादव का शव मृत अवस्था में मिला है. रविवार की सुबह ये खबर आग की तरह फैल गई. घटना की सूचना पाकर बेरमो पुलिस सहित के साथ बड़ी संख्या में लोग भी वहां जमा हो गए. धर्मेंद्र बिहार के नवादा जिला के नादरीगंज थाना अंतर्गत परसा गांव का रहने वाला था. वो होली मनाने अपने गांव गया हुआ था और शनिवार को ही वापस आया था. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-diary-04-april-what-did-hamant-soren-say-on-strictness-modi-meeting-corona-to-akshay-kumar-govinda-uproar-over-vaccination-postponement-of-the-bpsc-and-more-11-news/45408/">कोरोना

डायरी ॥ 04 April ॥ सख्ती पर हेमंत सोरेन ने क्या कहा ! मोदी की बैठक, अक्षय कुमार-गोविंदा को कोरोना, टीका खत्म होने पर हंगामा, BPSC की परीक्षा स्थगित, और भी 11 खबरें
[caption id="attachment_45449" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-04-at-19.06.26.jpg"

alt="अमलो परियोजना में खड़े ट्रक से मिला चालक का शव" width="600" height="400" /> अमलो परियोजना में खड़े ट्रक से मिला चालक का शव[/caption]

वजन घर के पास का घटनाक्रम

मृतक धर्मेंद्र यादव रात भोजन करने के बाद ट्रक को 60 टन वजन घर के पास कांटा कराने के लिए खड़ा था. सुबह कांटा के लिए नंबर आने पर ट्रक आगे नहीं बढ़ने पर लोगों ने देखा कि ट्रक में ड्राइवर सीट पर सोया है. चिल्लाने और हल्ला करने पर भी नहीं उठा तो, बेरमो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस की उपस्थिति में उसे एंबुलेंस से आनन-फानन में लोग केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि लोगों कहना है कि हार्ट अटैक से चालक मौत हुई होगी. लेकिन बेरमो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई. इसे भी पढ़ें- केमिकल">https://english.lagatar.in/action-not-yet-taken-against-the-operator-of-the-chemical-factory-the-victims-family-is-pleading-for-justice/45398/">केमिकल

फैक्ट्री पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार लगा रहे न्याय की गुहार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp