6 माह से नहीं मिला था मानदेय, शिक्षकों में आक्रोश
Bermo (Bokaro) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय दूधमटिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक 45 वर्षीय रामविलास राम का निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमार थे. उसके निधन की खबर सुनकर गोमिया सहायक अध्यापक संघ के पदाधिकारी और अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि रामविलास राम 2002 से ही पारा शिक्षक के पद पर बहाल हुए और लंबे समय से शिक्षण कार्य से जुड़े रहे. वे सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते थे. उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि सोमवार को वे दिनभर स्कूल में रहे. शाम को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई तो तुरंत कथारा स्थित सीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही संघ के महामंत्री मनोज कुमार सिंह, बबलू यादव, शिक्षक सुगन यादव, सूरज देव चौहान, ओम शंकर, सिराज अंसारी, सतीश दयाल, थानु रविदास, संतोष रविदास, इसराफिल अंसारी, कोलेश्वर बौद्ध, रामप्रसाद, जयप्रकाश रविदास, बिशम्बर दास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.6 माह से नहीं मिला था मानदेय
[caption id="attachment_681335" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> श्रद्धांजलि अर्पित करते शिक्षकगण[/caption] रामविलास राम की पत्नी ने बताया कि वे बीमार थे. लगातार इलाज की जरूरत थी. 6 माह से मानदेय नहीं मिला था. इलाज में पैसे की आवश्यकता थी. इधर मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. दूसरे प्रखंड में सहायक अध्यापकों को मानदेय मिला लेकिन गोमिया में जानबूझकर रोका गया था.
बीईईओ ने दुःख व्यक्त किया
सहायक अध्यापक रामविलास के निधन पर गोमिया प्रखंड बीईईओ नंदलाल महतो ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांच हो रही है. इनकी भी जांच चल रही थी. चार पांच शिक्षकों के जांच में कुछ त्रुटि होने के कारण पुनः जांच के लिए भेजा गया है. इसलिए मानदेय रुका हुआ था. रामविलास के निधन से काफी मर्माहत हूं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=681126&action=edit">यहभी पढ़ें: बेरमो : परिवार में सुख शांति के लिए सुहागिन महिलाओं ने की मां विपदतारिणी की पूजा [wpse_comments_template]
Leave a Comment