Bermo : देश में रसोई गैस के दाम पहले से ही चरम पर है. इससे आम जनता के घर का बजट बिगड़ गया है. लोगों को खाना पकाना भी आफत हो गया. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने दो माह बाद फिर से रसोई गैस के दाम बढ़ा दिये. जिसके बाद एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया. इस बढ़ोतरी के बाद बेरमो में 14.2 किलो वाला सिलेंडर के दाम 1111 रुपये हो गया. (पढ़ें, अमेरिकी संसद में कांग्रेस सदस्य जुआन वर्गास ने पेश किया प्रस्ताव, स्टेन स्वामी की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग)
कीमत बढ़ने से बिगड़ जायेगा घर का बजट
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार डॉट इन ने आम जनता, दुकानदार और व्यवसायी से बात की. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. लोगों का कहना है कि रसोई गैस के लिए अब उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी. जिससे उनके घर का बजट बिगड़ जायेगा. आइये जानते हैं कि रसोई गैस की बढ़ती कीमत पर आम लोगों का क्या कहना है.
इसे भी पढ़ें : पटमदा : सुबह से शुरू हुई हल्की बारिश, कामकाज बाधित
रसोई गैस के दाम बढ़ने से खाना पकाना हुआ आफत
नंदन विश्वकर्मा का गोमिया स्वांग मेन रोड में दुकान है. जहां वो टीवी और मोबाइल रिपेयरिंग करते हैं. इनका कहना है कि वर्तमान समय में गैस के बिना इंसान का जीना मुश्किल हो जायेगा. पहले 79 रुपये में पेट्रोल डीजल मिल जाता था. अब इसकी कीमत 100 रुपये हो गयी है. इसी तरह रसोई गैस के दाम बढ़कर 1100 हो गये हैं. लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में जीने के लिए यह जरूरी है.
एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने बढ़ायी चिंता
सुभाष प्रसाद छोटे संवेदक हैं और गोमिया प्रखंड के खुदगड्डा ग्राम के ग्रामीण हैं. प्रसाद ने रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पहले कोयलांचल के लोग कोयला से खाना पकाते थे. लेकिन अब लोगों को रसोई गैस पर ही निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में सरकार द्वारा गैस के दाम में बढ़ोतरी आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने सरकार से रसोई गैस के दाम करने का भी आग्रह किया है.
बेरमो के स्वांग के रहने वाले उमा शंकर सिंह ट्रक ओनर हैं. इस संबंध में उमा शंकर सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही रिकॉर्ड स्तर पर है. वहीं रसोई गैस के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है. जिससे उनके का घर का खर्च बढ़ गया है. विरोध करने के बाद भी सरकार लगातार सभी चीजों के दामों में वृद्धि कर रही है.
पंकज निषाद उर्फ पिंटू ने कहा कि पिछले कुछ सालों में गैस के दाम काफी बढ़ गये हैं. 8 साल पहले गैस 400 से 500 रुपये में मिलती थी. लेकिन इसकी कीमत दोगुनी हो गयी है. एक तरफ महंगाई बढ़ गयी है दूसरी तरफ लोगों की कमाई रत्तीभर भी नहीं बढ़ी है.
Leave a Reply