alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-husbands-attacker-is-threatening-to-take-up-the-case/">जमशेदपुर
: पति का हमलावर दे रहा केस उठाने की धमकी
परिजन को दी गई नौकरी
बोकारो थर्मल के डीजीएम नीरज सिन्हा और और मजदूरों की ओर से एचएमकेपी के इंदर महतो, जिला परिषद के सदस्य शहजादी बानो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य टिकेट, श्याम सुंदर महतो, अब्दुल रजाक, गल्होबार के मुखिया के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के छोटे बेटे मनोज कुमार महतो को उनके पिता की जगह पर रोहनिया कंपनी जो बोकारो थर्मल में सीएचपी का सालाना रख रखाव के काम कर रही है. उसमें मजदूर के रुप में नौकरी दी गयी और गेट पास बनाया गया. उनके परिजनों को श्राद्धकर्म के लिए 50 हज़ार रुपये देने की सहमति बनी. तत्काल 20 हज़ार रुपये दिया गया. बाकी राशि श्राद्ध कर्म से पहले दे दिया जाएगा. वहीं इपीएफ और ईएसआई कंपनी के द्वारा निकलवाया जाएगा. मृतक हज़ारीबाग़ जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड के गल्होबार गांव का रहने वाला था. वह बोकारो थर्मल पावर प्लांट में रोहणी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधीन सीएचपी में कार्यरत था. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-modular-toilet-not-usable/">गिरिडीह: मानसिक आरोग्यशाला में संचालित है कुपोषण केंद्र [wpse_comments_template]

Leave a Comment