Search

बेरमो: डीवीसी संयुक्त मोर्चा ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मिला आश्वासन

Bermo: डीवीसी के कोलकाता मुख्यालय में गुरूवार को डीवीसी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन ग्रुप बी, सी और डी की सुविधाओं में कटौती सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर किया गया. इसमें बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, हजारीबाग, मैथन, अंडाल, दुर्गापुर और पंचैत सहित अन्य परियोजनाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. प्रर्दशन के दौरान कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ भेदभाव करने, एनपीपी और प्रोमोशन नीति के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बांकुड़ा के पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य, जीवन आइच, तापस कुंडू, अशोक घोष, गोपाल गांगुली व जानकी महतो मौजूद थे. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन ग्रुप बी, सी, डी कर्मचारियों के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाए हुए है. प्रबंधन कर्मचारियों के योगदान की उपेक्षा करती है. जबकि ग्रुप ए के कर्मियों को सारी सुविधा दी गयी है. वहीं ग्रुप बी, सी और डी के पदों में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा में कटौती कर पदोन्नती से भी वंचित कर दी है. यह उचित नहीं है.

बंद पावर प्लांट चालू हो

मोर्चा ने कहा कि जब अधिकारियों के न्यू प्रमोशन पॉलिसी में कोई शर्त नहीं था, तो ग्रुप बी, सी, डी के लिए ऑप्शन क्यों दिया गया. मांग किया कि डीवीसी के दुर्गापुर, बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में बंद पडे पावर प्लांट को फिर से चालू किया जाय. रघुनाथपुर प्लांट के निर्माण की साम्रागी बर्बाद हो रहा है. प्लांट का काम बंद पड़ा है. इस पर प्रबंधन के ध्यान देना चाहिए. देखें वीडियो- मोर्चा की मांग पर प्रबंधन ने कहा कि वायू प्रदुषण को देखते हुए डीवीसी नये पावर प्लांट लगाने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. डीवीसी अपने बांधों पर सोलर सिस्टम आधारित 3000 मेगावाट की प्लांट लगाएगी. इसके अलावे कोनार नदी किनारे भी सोलर प्लांट लगाने की योजना है. साथ ही प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस प्रर्दशन में डीके पांडेय, बीएन प्रसाद, अमृतलाल महतो और  रामनारायण यादव के अलावा सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे. इसे भी पढ़ें-हम">https://lagatar.in/no-matter-how-much-we-do-for-the-poor-the-lie-is-spread-that-the-government-is-only-for-the-capitalists-finance-minister/26551/">हम

गरीबों के लिए कितना भी करें, झूठ फैलाया जाता है कि सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए है : वित्त मंत्री

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp