की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के सीजीएम डीके बर्मन हुए सेवानिवृत्त
मलबे में दबने से महिला की मौत
बताया जा रहा है कि दांतु गांव निवासी पूरन नायक की पत्नी 65 वर्षीय चुनैर देवी करीब दो बजे रात उठकर घर पर ही बने शौचालय में गई थी. जब वो शौचालय से वापस घर लौट रही थी तो उसके उपर मिट्टी का घर गिर गया. जिसमें दबने से महिला की मौत हो गयी. सभी परिजन सोये हुए थे. इस लिए घटना के समय उसे कोई बचाने नहीं आया. इसे भी पढ़ें -Natural">https://lagatar.in/natural-gas-price-hiked-by-62-percent-cng-and-png-will-be-affected/">Naturalgas की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी, सीएनजी और पीएनजी पर पड़ेगा असर
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सुबह जब परिजन उठे तो देखा मिट्टी का घर गिरा हुआ है. और उसमें चुनैर देवी मिट्टी में दबी हुई है. परिजनों ने आनन- फानन में उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस दातु ग्राम पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टंमार्टम में लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-swachh-bharat-mission-urban-2-0-an-exercise-to-strengthen-waste-management-in-500-cities/">पीएममोदी ने स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन 2.0 का शुभारंभ किया, 500 शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट को मजबूत करने की कवायद
परिजनों को मुआवजे देने की कर रहे मांग
सूचना पाकर भाजपा के वरीय नेता सह जिला बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक मृतक के घर पहुंच शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को सारी घटना से अवगत कराया. उन्होंने आपदा विभाग से परिजन को मुआवजा देने के बात कही. मौके पर बीडीओ विजय कुमार, कसमार थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें -ना">https://lagatar.in/government-had-made-an-fd-of-250-crores-in-disaster-fund-in-yes-bank/">नाखाउंगा, ना खाने दूंगा वाली सरकार ने आपदा कोष की 250 करोड़ की FD खास्ताहाल यस बैंक में करायी थी! [wpse_comments_template]
Leave a Comment