Bermo : झारखंड राज समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं नावाडीह प्रखंड की सेविकाएं राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिली. उन्होंने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष जानकी देवी सहित अन्य सेविकाओं ने बताया कि सरकार की ओर से स्थानीय स्तर पर सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन काम करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि राज्य के ज्यादातर आंगनबाड़ी सेविकाओं के पास स्मार्टफोन नहीं है, जिस कारण वे काम नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी सेविकाओं की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे स्मार्टफोन खरीद सकें. प्रत्येक माह डाटा भराकर उस पर काम कर सकें.
इसे भी पढ़ें-बिहारः पटना में 80 लाख की शराब जब्त, रिहायशी इलाकों में होती थी सप्लायी
इसलिए उन्होंने रविवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास में उनसे मिले और एक आवेदन समर्पित किया. जिस पर उन्होंने मांग की कि पोशन ट्रैकर ऐप पर काम करने के लिए उन्हें सरकार की ओर से सभी सेविकाओं को स्मार्टफोन मुहैया कराया कराया जाए ताकि वह सरकार के द्वारा जारी निर्देश पर काम कर सके हैं और वरीय अधिकारियों का आदेश का पालन कर सकें.इस पर शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में सेविकाओं की जो समस्याएं हैं उन्हें सरकार एवं संबंधित मंत्री के समक्ष रखा जाएगा और इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. तब तक जिस प्रकार काम कर रहे हैं, उसी प्रकार काम करें.