Search

बेरमो:  शिक्षा मंत्री ने कहा - आम नागरिक के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध से पुलिस बेहतर कार्य कर सकती है

Bermo :  राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर नव निर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह थाना का भवन पूरे जिला में सबसे बेहतर है. ऐसे में यहां की पुलिस का व्यवहार भी जनता के प्रति बेहतर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता से मैत्री संबंध बनाकर ही पुलिस बेहतर काम कर सकती है. इस दिशा में पुलिस को प्रयास करना चाहिए. थाना पहुंचने वाले सभी आंगन्तुका का स्वागत करने एवं पेयजल व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. थाना में पहुंचने वाले छोटे छोटे मामले को पंचायत कर निपटारा करने का काम करें. जिससे ग्रामीणों को बेवजह थाना व कोर्ट का चक्कर लगाना नहीं पड़े. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-16th-festival-of-jeen-mata-family-organized-in-sakchi-crowd-of-devotees-gathered/">जमशेदपुर:

साकची में श्री जीण माता परिवार का 16वां महोत्सव आयोजित, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

स्कूल भवन में चल रहा था थाना

पेंक नारायणपुर थाना के स्थापना काल से इसका अपना भवन नहीं था. लिहाजा 2016 से मध्य विद्यालय में ही थाना का कार्य किया जा रहा था. लंबे समय से यहां के ग्रामीण स्कूल भवन को खाली करने की मांग कर रहे थे. आज ग्रामीणों की पूरा हुआ. उद्घाटन के अवसर पर श्री महतो ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की कमी है. जल्द ही शिक्षक की रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. तब तक पुलिस विभाग के अधिकारी फुर्सत के समय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का काम करें. इससे बच्चों के अंदर बेहतर करने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी. साथ ही साथ पुलिस से भय भी समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि अगले दो माह में 26 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी. जिसके बाद पुनः 60 हजार शिक्षकों की बहाली करने की प्रक्रिया चल रही है. जबकि अब तक 580 शिक्षकों को बहाल किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें-Ombudsman">https://lagatar.in/execute-mnrega-complaints-with-ombudsman-app-mnrega-commissioner/">Ombudsman

App से मनरेगा शिकायतों का करें निष्पादन : मनरेगा आयुक्त उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि बीते बीस वर्षों में शिक्षकों की बहाली ही नहीं हो सकी. यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए राज्य में 125 प्लस टू विद्यालय खोला गया है. वहीं स्मार्ट स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने की व्यवस्था कराई जा रही है. सरकार की सोच निजी विद्यालय के तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कराने का है और उस दिशा में सरकार काम भी कर रही है. उन्होंने डुमरी विधानसभा से इंटर व मैट्रिक में राज्य व जिला में टॉप स्थान पाने वाले परीक्षार्थी को सम्मानित करने की भी बात कही. इसे भी पढ़ें-कुचाई">https://lagatar.in/kuchai-fire-broke-out-in-khandaburu-forest-villagers-were-busy-extinguishing-many-plants-were-scorched/">कुचाई

: खंडाबुरु जंगल में लगी आग, ग्रामीण बुझाने में जुटे, कई पौधे झुलसे

समय के साथ पुलिस भी काफी बदल चुकी है

उत्तरी छोटानागपुर के पुलिस महानिरीक्षक असीम विक्रांत मिंज (आईजी) ने कहा बदलते समय के साथ पुलिस भी काफी बदल चुकी है. अब पुलिस जनता के साथ मैत्री संबंध बनाकर काम करने में विश्वास करती है. पुलिस का प्रयास रहता है कि किसी को भी अनावश्यक परेशान होना नहीं पड़े. बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ऊपरघाट के हरसंभव विकास करने का भरोसा दिया. पुलिस छवि को बेहतर बनाने के दिशा में काम कर रही है. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने पुलिस अधिकारियों संग शिलापट अनावरण कर नए थाना भवन का उद्घाटन किया. यहां आईजी असीम विक्रांत मिंज, बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा, सीआरपीएफ 26 कंपनी के कमांडेंट केपी सिंह, बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीओ सतीशचंद्र झा, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ संजय शांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो, बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक मो रुस्तम, जिप सदस्य फुलमती देवी, टिकैत कुमार महतो, मुखिया सुखमती देवी, कमरुल अंसारी, गणेश सोरेन, भेखलाल महतो, पेक नारायणपुर थाना प्रभारी रिषीकेश दूबे, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी दुलर चौड़े उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp