के आदेश के बाद भी हिंडाल्को कर रहा जंगल झाड़ भूमि पर खनन, IA दाखिल )
एक सप्ताह से गांव में घुम रहा हाथियों का झुंड
घटना के संबंध में बताया गया कि बीती रात तीन हाथियों ने एक झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया. हाथी ने झोपड़ी में सो रही महिला को भी उठाकर फेंक दिया. महिला किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागी. गांव वालों ने मशाल जलाकर और ढोल पीटकर हाथियों को जंगल की तरफ भगाया. बता दें कि बीते एक सप्ताह से गोमिया प्रखंड के लुगु और झुमरा पहाड़ के आसपास हाथियों का झुंड घूम रहा था. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/for-the-second-time-became-the-state-president-of-national-ljp-yuva-morcha-ranjit-ram-pashupati-paras-gave-the-responsibility/">रामगढ़: दूसरी बार राष्ट्रीय लोजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने रंजीत राम, पशुपति पारस ने दी जिम्मेदारी
हाथियों ने स्कूल, झोपड़ी और फसलों को किया नष्ट
alt="" width="600" height="400" /> हाथियों के झुंड ने एक और झोपड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसमें ईटा भट्टा में काम करने वाले मजदूर थे. सभी मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इसके अलावा हाथियों ने तिलैया गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के दरवाजे और खिड़की तोड़ दिये. स्कूल में रखा मध्याह्न भोजन का चावल भी चट कर गये. हाथियों ने खेतों में लगे फसलों को भी नष्ट कर दिया. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-cm-hemant-sorens-ca-whereabouts/">BIG
BREAKING : CM हेमंत सोरेन के CA के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
तेनुघाट के प्रभारी रेंजर ने नहीं हो पाया संपर्क
विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सचिव दिनेश कुमार महतो ने घटना की जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दे दी है. इस संबंध में तेनुघाट के प्रभारी रेंजर विनय कुमार से भी संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसलिए इस संबंध में उनका पक्ष नहीं मिल सका है. इसे भी पढ़ें : ट्विटर">https://lagatar.in/former-twitter-official-filed-complaint-in-america-said-indian-government-recruited-its-agents/">ट्विटरके पूर्व अधिकारी ने अमेरिका में दर्ज कराई शिकायत, किया दावा, भारत सरकार ने अपने एजेंटों को भर्ती करवाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment