Search

बेरमो : गोमिया में हाथी का तांडव, युवक को पटक-पटककर मार डाला

Bermo : गोमिया में हाथी ने एक युवक को पटक-पटककर मार डाला. मृतक एतवारी गंझू के पुत्र प्रसादी गंझू (20) गोमिया प्रखंड के बघलतवा निवासी था. यह गांव बनचतरा के बगल में है. मृतक 8 जनवरी को दिन में जलावन के लिए लकड़ी चुनने जंगल गया था. इसी बीच अचानक 6-7 हाथियों का झुंड वहां आ पहुंचा. हाथियों को देखकर वह भागने लगा, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाया. हाथियों ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. उसे मारने के बाद हाथी दूसरी ओर भाग गया. हाथियों को देख मृतक भागा,  लेकिन अपनी रक्षा नहीं कर पाया स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. घटना की जानकारी  मिलते ही वन विभाग के वन रक्षी निताय चंद्र महतो, दिलीप साव, नेहरू प्रजापति सहित महुआटांड़ के हाथियों को भगाने वाली टीम जंगल पहुंचे. जंगल में प्रसादी गंझू बहोश पड़ा था. आनन-फानन में उसे गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, चिकित्सक डॉ. हलन बारला ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वन विभाग के रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि तत्काल मृतक के परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए 25 हज़ार रुपये दिया गया है. इसके अलावा शेष मुआवजे की राशि कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद दिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=217315&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : त्योहारों पर कोरोना की छाया [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp