Search

बेरमो : गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

Bermo : गोमिया प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर झुमरा पहाड़ की तलहट्टी में बड़की सीधावारा पंचायत के भीतिया गांव में हाथियों के झुंड ने 28 जनवरी की देर रात फिर एक बार उत्पात मचाया. इस गांव में हाथियों ने त्रिलोकी महतो व महेश महतो के घरों को ध्वस्त करने समेत खेतों में लगे फसल को रौंद दिया. हाथियों ने एक माह के अंदर चौथी बार उत्पात मचाया है. दोनों परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या करीब 20-22 थी. ग्रामीण मनोज महतो, विनोद महतो, राजेंद्र महतो, कैलाश महतो, टेकोचंद, हुलास, जिवाधन, चेतलाल, टहल, निरंजन, रंजीत, सूरज, दिनेश्वर और राजू महतो रात भर हाथियों को भगाते रहे, लेकिन हाथी भागे नहीं. सुबह होने पर सभी जंगल भागे. रात भर ढ़ोल बजाकर हाथियों को भगाते रहे ग्रामीण भुक्तभोगी त्रिलोकी महतो ने बताया कि रात में घर में सोते वक्त तेज आवाज सुनाई दी. जागने पर हाथियों को देखकर शोर लगे. उनकी आवाज सुन गांव के लोग जमा हुए. हाथियों को भगाने के लिए ढ़ोल बजाया, फिर भी हाथी नहीं भागा. रात में ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह को सूचना दी. पूर्व मंत्री ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. रात में ही उन्होंने चतरोचट्टी के समाजसेवी महादेव महतो को ग्रामीणों को मदद पहुंचाने के लिए आसपास के ग्रामीणों को भेजने की बात कही. हाथियों का उत्पात इस इलाके में कोई नई बात नहीं है. इसके पूर्व भी 29 दिसंबर, 16 और 22 जनवरी को हाथियों का झुंड उत्पात मचा चुका है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=230730&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : घर का ताला तोड़ हजारों की चोरी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp