Bermo : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र में सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बेहतर काम करने वाले मजदूरों को पुरस्कृत किया गया. सीसीएल के सभी क्षेत्रों में सात से 16 अप्रैल तक वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. शुक्रवार को कारो परियोजना के पिट आफिस में खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उपस्थित रजरप्पा परियोजना के निरीक्षण दल में कन्वेनर बबन सिंह, आशीष तिवारी ,आशुतोष शरण, कमलेश प्रसाद, पोरलियो ,संजय कुमार, टीके महतान, आइएसओ सीवी प्रसाद को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-stirring-intensified-for-trade-union-elections-in-dvc/">धनबाद
: डीवीसी में ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज मौके पर जीएम एम के राव ने उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा नियमों का कठोरतापूर्वक अनुपालन करने को कहा. साथ ही सुरक्षा के लिए संकल्प का अनुपालन करें, ताकि दुर्घटना की पुनरावृति न हो सके. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला उत्पादन करें. कार्य के दौरान सुरक्षित कार्यशैली अपनाएं. इसके पश्चात निरीक्षण दल ने डिपार्टमेंटल, आउट सोर्सिंग खदान तथा मशीनों के रख-रखाव की जांच की गयी. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-crowds-of-worshipers-gathered-in-mosques-on-the-first-friday-of-ramadan/">जामताड़ा
: रमजान के पहले जुम्मे को मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़ खदान में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर होने वाली दुर्घटना को नाटक के माध्यम से मंचन कर सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया. समारोह में बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों कर्मियों को पीओ केडी प्रसाद ने पुरस्कृत किया. ओवरमैन तन्मय डे की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सेफ्टी ऑफिसर बीसी शुक्ला ने किया. मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर शंभू नाथ झा, मैनेजर जीएन सिंह ,सेल ऑफिसर संजय सिंह सहित अनिल सिंह, निरंजन सिंह, आलोक रंजन अकेला, प्रमोद सिंह, विनोद कुमार, राजेश सिंह, अजीत कुमार, बीएन चक्रवर्ती, सुनील कुमार सिंह,भोला दिगार, मनोज चौघरी, ओम प्रकाश चौहान, निराकात मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बेरमो: बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया

Leave a Comment