Bermo : अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में शुक्रवार को नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की टेक्नीशियन जूही कुमारी ने नेत्र संबंधी सभी जांच किया. डांच में जिन छात्र-छात्राओं को चश्मे की ज़रूरत बती गई, उन्हें पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट बेरमो की ओर से निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर में 120 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों के आंखों की जांच हुई. पांच कर्मचारियों में मोतियाबिंद पाया गया.
शिविर का आयोजन स्वर्गीय अमृतलाल दोशी परिवार के हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने किया. शिविर का उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्षा ज्ञांति देवी शर्मा व वर्तमान अध्यक्ष राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. सर्वप्रथम वंदना सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम नरेश द्विवेदी, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी के सचिव धीरज पांडेय व जिला परिषद सदस्य प्रकाश सिंह नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.
प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने अतिथियोंव चिकित्सक टीम का परिचय कराया. सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर तूपकाडीह विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, जरीडीह विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह व अनपति विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुनील चंद्र झा, उपेंद्र कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, साधन चंद्रधर, जितेंद्र चौधरी, उमा शंकर, राज कुमार, दिवाकर पाण्डेय, आचार्या इंदिरा सिंह, रंजू झा, सविता सिंह, निभा सिंह, पिंकी कुमारी, श्रेया बरनवाल, मिशा कुमारी व सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : कथारा एरिया जारंगडीह परियोजना में डोजर में लगी आग
[wpse_comments_template]