Search

बेरमो: करगली में हुआ विदाई समारोह का आयोजन, 13 सेवानिवृत्त कामगार पुरस्कृत

Bermo: सीसीएल B&K प्रक्षेत्र के करगली ऑफिसर्स क्लब में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बीएंडके एरिया के रिटायर कामगारों को विदाई दी गई.

750 कर्मियों ने वैक्सीन नहीं लिया है

इस अवसर पर जीएम एमके राव ने कहा कि जो कर्मचारी कोरोना का वैक्सीन नहीं लिये हैं वे 5 अक्टूबर तक ले लें. अन्यथा 6 अक्टूबर से उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी. कहा कि आज तक करीब 750 कर्मी ऐसे हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है. कार्यक्रम में 13 सेवानिवृत्त कामगारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जीएम ने कहा कि नौकरी में प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित समय पर सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कामगार कोल इंडिया के लिए काम किए उसी तरह परिवार और समाज के लिए काम करें. जो लोग सरकारी काम करते हैं उनकी सेवानिवृत्ति का भी समय तय हो जाता है. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-physical-cases-will-be-done-in-courts-across-the-state-from-monday/">BREAKING

: सोमवार से राज्यभर की अदालतों में फिजिकल होगी मुकदमों की सुनवाई
उन्होंने कहा कि एसपी सारंगी ने इमानदारी पूर्वक कंपनी हित में कार्य किया है, जो एक मिसाल है. मौके पर पीओ दिनेश गुप्ता, एसओ पी राजीव, एसओसेफ्टी एसके झा, डॉक्टर आर के पासवान, निखिल अखौरी ,विश्वास वत्स और हेमचंद्र महतो मौजूद थे. इसके अलावा जीएम एक्सवेशन आरके सिंह, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओसी एसके सिन्हा, एएफएम राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम और सीनियर क्लर्क अरुण कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- आफत">https://lagatar.in/destruction-in-bermo-due-to-rose-of-calamity-house-demolished-due-to-rain/">आफत

के गुलाब से बेरमो में तबाही, बारिश से कई घर ध्वस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp