Search

बेरमो : केबी कॉलेज के कार्यालय सहायक को दी विदाई

प्राचार्य ने कार्यकाल के दिनों को किया याद, स्वस्थ्य जीवन की दी शुभकामना
Bermo : केबी कॉलेज बेरमो के कार्यालय सहायक दुर्गा पासवान को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई. समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा ने की. प्राचार्य और कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें स्वस्थय व लंबी जीवन की शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने उनके कार्यकाल के दिनों की याद ताजा की. मंच संचालन बड़ा बाबू रविंद्र कुमार दास ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रो लक्ष्मी नारायण रॉय ने किया. समारोह में झारखंड विश्वविद्यालय महाविधालय महासंघ के अध्यक्ष अनिल कुमार, बीबीएमकेयू कर्मचारी संघ के सचिव भारती प्रसाद साव, सह सचिव विकास कुमार, महाविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार दास, प्रो प्रभाकर कुमार, विमल कुमार सहित अन्य प्रोफेसर और कर्मचारी शामिल हुए. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bokaro-students-should-play-an-active-role-in-building-the-best-society-shekhar/">

बोकारो : श्रेष्ठ समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं छात्र : शेखर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp