Search

बेरमो : मचान गिरने से किसान की मौत

Bermo : बेरमो अनुमंडल के रहवन थाना क्षेत्र में 14 मार्च की देर रात पुआल का मचान से गिर जाने से एक किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. किसान का नाम सिमराबेड़ा गांव निवासी कार्तिक मांझी (48) है. रात में पशु को चारा देने के लिए पुआल निकालने के दौरान मचान गिर पड़ा, जिसके नीचे वह दब गया. घटना के वक्त वहां कोई नहीं था. 15 मार्च की सुबह आसपास के लोगों ने पुआल के नीचे दबा उसका शव देखा. रहावन ओपी प्रभारी संदीप भगत ने बताया कि घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर जांच की जाएगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=268278&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : अवैध शराब बरामदगी मामले में सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp