एक साथ पढ़ें, 13 खबरें … कौन बिगाड़ रहा हजारीबाग का माहौल ! OPINION- BJP कैसे जीतती है चुनाव ! क्यों थाना में हाजिर हुए MP निशिकांत ? Cororna की वजह से झारखंड में भी सख्ती, और भी बहुत कुछ
परिजनों ने नजदीकी थाना को दी सूचना
जिसके बाद मनीर उद्दीन के परिवार ने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों व आईईएल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. आईईएल स्थित निजी कंपनी के फायरब्रिगेड को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र की मदद से आग को बुझाया.मिथेन गैस हवा के संपर्क में आते ही आग लग गई
आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी इस चापानल से गैस का रिसाव हो रहा था. बीती रात पुन: गैस का रिसाव तेजी से होने लगा. मिथेन गैस होने की वजह से हवा के संपर्क में आते ही आग लग गई. जिसे बुझा दिया गया है. परिजनों को सावधानी बरतने के निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/how-does-bjp-win-the-election/43550/">बीजेपीचुनाव कैसे जीतती है?
पिछले साल बोरिंग के समय गैस के रिसाव से लगी थी आग
इसी प्रकार पिछले वर्ष स्वांग बस्ती में चापाकल के लिए बोरिंग किया जा रहा था. बोरिंग का कार्य चल ही रहा था कि अचानक गैस का रिसाव होने लगा और आग उगलने लगी. तुरंत बगल में काम कर रहे ओएनजीसी के कर्मचारियों को बुलावा गया. कर्मचारियों ने उस बोरिंग से निकल रहे गैस पर काबू पाने के बाद उसे हमेशा के लिए बंद कर दिया.5 साल पहले भी पूजा करने के दौरान लगी थी आग
इसी तरह पांच साल पहले गोमिया के गंझूडीह गांव में चापानल बोरिंग से पानी निकल जाने के बाद गृहस्वामिनी ने पूजा के लिए अगरबत्ती जलाई. जैसे ही उन्होंने यह पूजन कार्य किया कि गैस के रिसाव से आग लग गई. बाद पुनः ओएनजीसी के कर्मचारियों ने आग बुझाया. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-how-the-temperature-will-be-in-your-city-on-wednesday/43649/">जानेंआपके शहर में बुधवार को कैसा रहेगा तापमान
गोमिया क्षेत्र में मिथेन गैस का है भंडार
दरअसल गोमिया एवं आसपास के क्षेत्र में मिथेन गैस का भंडार है. ओएनजीसी गैस का शौधन कार्य में लगी हुई है, लेकिन कभी-कभी बोरिंग करने एवं बाद में भी गैस निकलने से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. https://lagatar.in/?p=43689https://lagatar.in/know-how-the-temperature-will-be-in-your-city-on-wednesday/43649/
Leave a Comment