Bermo : सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) में 6 जनवरी की दोपहर डंफर संख्या डी-60390 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. डंफर ऑपरेटर मोती रजवार और हेल्पर मो. मोईन कूदने के क्रम में घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डोजर टी-13642 का अचानक ब्रेक फेल हो गया. डोजर को टोचन करने के लिए दूसरा डंफर घटनास्थल पर पहुंचा ही था कि उसमें शॉर्टसर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते ही देखते डंपर धू-धू कर जलने लगा. आनन-फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर दो दमकल और पानी टैंकर पहुंचा और आग पर काबू पाया. दोनों घायलों को केंद्रीय अस्पताल ढोरी में भर्ती कराया गया. सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार और डॉक्टर सद्दाब अहमद ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. ऑपरेटर मोती रजवार का इसी अस्पताल में ईलाज चल रहा है. मोहम्मद मोइन को बेहतर इलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया. ढोरी जीएम एमके अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे घटना की खबर पाकर ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, पीओ विरेन्द्र गुप्ता, सेफ्टी ऑफिसर अरविंद शर्मा, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, एके मिश्रा, आरके सिंह, यूनियन नेता गणेश मल्लाह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216252&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : भाजपा ने पंजाब के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला [wpse_comments_template]
बेरमो : डंपर में लगी आग, ऑपरेटर व हेल्पर घायल

Leave a Comment