Bermo : सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो खदान के निकट आग लगने से कई पुराने टायर जल गए. जानकारी के अनुसार सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के कारो परियोजना स्थित एक्स्केवेशन और ट्रांसफार्मर के पीछे काफी झाड़ियां हैं. इस भीषण गर्मी के कारण झाड़ी में आग लग गयी. बगल में पहले से ही कई हॉलपेक के पुराने टायर रखे हुए थे. झाड़ी में आग लगने एवं हवा के झोंको के कारण आग टायर में भी लग गयी . आग की लपटों के देख वहां काम कर रहे कर्मचारी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dead-body-of-a-young-man-found-near-the-house-police-engaged-in-investigation/">बोकारो
: घर के पास ही मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी इस संबंध में कारो परियोजना के पीओ केडी प्रसाद ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीएल अमलो की दमकल और दो वाटर टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दे दी गयी है. आग बुझा ली गयी है. उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग बेकाबू हो गयी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने तुरंत नियंत्रण में कर लिया. मौके पर मैनेजर जीएन सिंह, ईएंडएम इंजीनियर विनय कुमार, फोरमैन इंचार्ज विनोद कुमार, सहित डोमन पासवान, ओम प्रकाश चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बेरमो: सीसीएल कारो खदान के समीप आग, पुराने टायर जले

Leave a Comment