Search

बेरमो : पिट्स मॉडर्न स्कूल में मनाया गया अग्निशमन सेवा दिवस, आग से बचने के बताये गये उपाय

Bermo :  अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम ओरिका कंपनी के अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित किया गया. जहां अग्निशमन के कर्मचारियों ने छात्रों को आग से बचने के उपाय बताये गये. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को अग्निकांडो की रोकथाम, उनसे होने वाली क्षति और बचाव के प्रति जागरूक किया. कर्मियों ने अन्य लोगों को भी जागरूक करने की प्रेरणा दी.

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

अग्निशमन विभाग के कर्मी शशि यादव आलोक, उमेश , बाबू चंद ने अग्निशमन वाहन से आग को नियंत्रित करने के उपाय बताये. इस अवसर पर ओरिका कंपनी के सेफ्टी मैनेजर राघिव बेलाल साबरी, सूर्य कुमार सिंह और मुनेश प्रसाद मौजदू थे. इसके अलावा स्कूल के प्रिसिंपल मनोज कुमार उपाध्याय, वाइस प्रिसिंपल विनीता पट्नायक पाढ़ी, एस डी प्रसाद और अन्य शिक्षक भी मौजूद थे. इसे भी पढ़े : जुगसलाई">https://lagatar.in/jugsalai-dc-inaugurated-health-fair-in-absence-of-health-minister-at-chc/">जुगसलाई

: सीएचसी में स्वास्थ्य मंत्री की अनुपस्थिति में डीसी ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

66 अग्निशमन कर्मचारियों की शहादत को किया जाता है याद

दरअसल अग्निशमन सेवा दिवस को स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाता है. बता दें कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया डॉक मुंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा पानी के जहाज में आग लग गयी थी. आग की लपटों पर काबू पाने के दौरान 66 अग्निशमन कर्मचारियों की जान चली गयी थी.  इसलिए उनकी शहादत में यह दिवस मनाया जाता है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-anti-social-elements-damaged-the-shivling-of-rims-campus/">रांची

: असामाजिक तत्वों ने रिम्स परिसर के शिवलिंग को पहुंचाया नुकसान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp