Search

बेरमो : यूसीडब्ल्यू एएडीओसीएम (अमलो) शाखा की कमेटी का गठन

गणेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक
Bermo : फुसरो के सेंट्रल कालोनी मकोली स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को यूसीडब्लूयू एएडीओसीएम (अमलो) शाखा की बैठक गणेश महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. यूनियन के पर्यवेक्षक एरिया अध्यक्ष जवाहर लाल यादव, एरिया सचिव भीम महतो एवं शाखा सचिव जितेंद्र दुबे की उपस्थिति थे. सर्वसम्मति से यूसीडब्लूयू एएडीओसीएम (अमलो) शाखा की 16 सदस्यीय नई शाखा कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, उपाध्यक्ष जीतू व गणेश महतो, सचिव सीताराम धोबी, सह सचिव खूबलाल रजवार व प्रीतम महतो, कोषाध्यक्ष रामेश्वर महतो, कार्यकारिणी सदस्य जीतू महतो, सुखदेव महतो, गंगा सिंह, भादो मांझी, मगर महतो, गौतम कुमार दास, रामकुमार बीपी, झरि महतो, बिगन नोनिया, विजय  रजक आदि को बनाया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=707844&action=edit">यह

भी पढ़ें: गोड्डा : चेन छीनते पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp