Search

बेरमो : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह की बड़ी बहू का निधन

Bermo : राज्य के पूर्व मंत्री व गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह की बड़ी बहू सह विकास लाल सिंह की पत्नी का सोमवार को बोकारो नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया. एक जनवरी की शाम को 35 वर्षीय पूजा सिंह का निधन हो गया था. वह एक सप्ताह से बीमार थी और रांची में इलाज चल रहा था. बड़ी संख्या में लोग बोकारो नदी घाट पर पहुंचे और अंतिम संस्कार में भाग लिया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट, रोहित यादव, राजकुमार यादव, केदार पंडा, अजित सहाय, अमित सिंह, सनत प्रसाद, अनिल कुमार, मंटू यादव, संजय सिंह, मनबोद कुमार दे, देवकी नंदन, अनिल प्रजापति, यासीन सोरेन घाट पर पहुंचे और गहरा दुःख व्यक्त किया. यह">https://lagatar.in/bokaro-bokaro-was-wrapped-in-thick-fog-throughout-the-day/">यह

भी पढ़े : बोकारो : दिनभर घने कोहरे के चादर में लिपटा रहा बोकारो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp