Search

बेरमो : करंट हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री

कहा- पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है लचर
Bermo (Bokaro) : राज्य के पूर्व मंत्री-सह-गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने 31 जुलाई की शाम को पेटरवार प्रखण्ड के खेतको ग्राम पहुंचकर करंट हादसा से पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. मालूम हो कि मुहर्रम के दिन यहां करंट लगने से 4 युवकों की मौत हो गई थी, जबकि 9 लोग झुलस गए थे. माधव लाल ने कहा कि मुर्हरम के दिन जो हादसा हुआ, वह दुखद है. राज्य में बिजली के तार जर्जर और भयावह है. विभाग की लचर व्यवस्था के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि हर गांव-शहर में पोल पर तार का जाल बिछा है. लोग जैसे तैसे बिजली का कनेक्शन लेकर काम चला रहे हैं. ग्रामीण अपने स्तर से ही बिजली की मरम्मती करते हैं. बिजली विभाग सिर्फ बिल वसूल करती है. उन्होंने पीडित परिवार से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया और अपने स्तर से कुछ आर्थिक मदद की. कहा कि जो भी मदद होगा किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से जो मुआवजा दिया गया है, वह काफी नहीं है. इस दौरान सबीर अंसारी, गुलशरीफ, जेनूल अंसारी, जाफर अली, शेर मोहम्मद, बबलू यादव, नरेश यादव, आकाश रवानी, विवेक करमाली आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: बेरमो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=716986&action=edit">बेरमो

को जिला बनाने की मांग : 111 किमी पदयात्रा कर विधानसभा पहुंचे लोगों को पुलिस ने रोका, मिली निराशा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp