Bermo : झारखंड राज्य समनव्य समिति के सदस्य सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने गोमिया विधायक लंबोदर महतो को जान से मारने की धमकी मिलने पर सवाल उठाये हैं. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच जरूरी है. विधायक पर हमले की कोशिश या जान से मारने की धमकी मिली है तो यह निंदनीय है. दोषियों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
उन्होंने कहा कि अगर उनके आरोप जांच में गलत पाए जाते हैं तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. झूठी शिकायत करने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक को यह भी बताना होगा कि आखिर किस परिस्थिति में उन्होंने ऐसा किया. क्या जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतरने और विश्वास खो देने के चलते जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए तो सारा प्रकरण रचा गया है. कहा कि विधायक को सुरक्षा के लिए तीन अंगरक्षक मिले हुए हैं. जब हमला करने वाले लोग हथियार लहरा रहे थे. तब अंगरक्षकों ने क्या कार्रवाई की. हवाई फायरिंग या आवश्यक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : बेरमो : गोमिया विधायक ने विरोधियों पर लगाया हमले की साजिश का आरोप