Bermo : गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पहुंचे. उन्होंने तेनुघाट लिंक नहर के ठीक किनारे बसे उन प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. बुधवार की रात को तेज बारिश के कारण कई घरों में पानी प्रवेश कर गया था और लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया था. पूर्व विधायक को जब इसकी जानकारी मिली तो वे प्रभावित परिवारों से मिलकर जानकारी ली. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके घरों के ठीक सामने ड्रेन है जो जाम हो चुका है. घरों में पानी घुसने से अत्यंत परेशानियों से उन्हें गुजरना पड़ रहा है. सामान नष्ट हो गए हैं. एक वृद्ध महिला का आपाधापी में पैर फ्रैक्चर हो गया. पूर्व विधायक ने लोगों की भावनाओं के अनुरूप मौके से ही जल संसाधन विभाग तेनुघाट के अधिकारी से बात की और ड्रेन की साफ-सफाई कराने को कहा. अधिकारी ने भरोसा दिया कि शनिवार को ही कार्रवाई शुरू करा देंगें. पूर्व विधायक ने चोटिल वृद्ध महिला से मुलाकात की और बीडीओ को फोन कर महिला का उचित इलाज कराने पर जोर दिया. बीडीओ ने अविलंब अस्पताल में ईलाज करवाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें–साहिबगंज : ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ ने की पीडीएस दुकान की जांच