Bermo: बोकारो जिला के गोमिया, बेरमो, नावाडीह और पेटरवार प्रखंड के क्षेत्र में हाथी के झुंड ने लगातर ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान पहुंचाया है. पिछले दस दिन से आसपास के ग्रामीणों के घर एवं खेत में लगी फसलों को रौंद दिया है, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय 12 जनवरी को पीड़ित ग्रामीणों से मिले और उन्हें सहायता स्वरूप खाद्य सामग्री दी. वह गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोला गांव में 30 प्रभावित लोगों से मिले. उन्होंने ग्राम वासियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों को हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिया. ग्रामीणों को सलाह दी कि हाथी अचानक ही गांव में घुस जाते हैं और उत्पात मचाते हैं. इसलिए वे स्वयं अपनी सुरक्षा करें. मुख्यमंत्री तथा वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करेंगे. अन्य पीड़ित ग्रामीणों को भी खाद्य सामग्री वितरण करने का निर्णय लिया है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-if-the-language-is-saved-then-our-culture-will-survive-former-minister/">बोकारो
: भाषा बचेगी तो बचेगी हमारी संस्कृति : पूर्व मंत्री [wpse_comments_template]
बेरमो : हाथी के हमले से प्रभावित लोगों के बीच पूर्व सांसद ने खाद्य सामग्री बांटी

Leave a Comment