Bermo: गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले. उन्होंने दिल्ली संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. रविन्द्र कुमार पांडेय पहले भी रेल मंत्री से मिलकर रेल परियोजना चालू कराने के लिए पत्र दे चुके हैं. इसे लेकर फिर उन्होंने रेल मंत्री को पत्र दिया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के पारसनाथ से गिरिडीह भाया मधुबन रेल लाइन का निर्माण किया जाना है. इसे लेकर 2019 में भूमि पूजन किया गया था. लेकिन आज तक इस रेल लाइन के निर्माण के लिए कोई कार्य शुरू नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें- लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा
में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता बता दें कि पांडेय दो बार पहले भी रेल मंत्री से मुलाकात कर रेल परियोजना को चालू कराने का आग्रह कर चुके हैं. इस बार फिर रेल मंत्री से मिलकर इसी रेल लाइन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि करोना काल के पूर्व विभिन्न स्टेशनों पर एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता था. वह अभी बंद है. उन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों एवं सवारी गाड़ियों को पुनः पूर्व की भांति चलाने का आग्रह किया. इस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही गिरिडीह भाया मधुबन रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके अलावा पूर्व की तरह एक्सप्रेस ट्रेन सहित सवारी गाड़ी के ठहराव के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/in-the-congress-parliamentary-party-meeting-sonia-gandhi-said-modi-government-is-destroying-the-socio-communal-harmony-of-the-country/">कांग्रेस
संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, देश का सामाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द्र खत्म कर रही है मोदी सरकार [wpse_comments_template]
बेरमो: पूर्व सांसद ने रेल परियोजना को लेकर दिया रेल मंत्री को पत्र

Leave a Comment