Search

बेरमो: फुसरो में विकास योजनाओं का शिलान्यास

Bermo: फुसरो नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में बुधवार को करोड़ों रुपए के विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. नप अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया व स्थानीय वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. बताया जाता है कि 24-24 लाख रुपये से वार्ड संख्या 3 जवाहर नगर दुर्गा मंदिर, वार्ड नंबर 14 करगली गेट दुर्गा मंदिर और वार्ड नंबर 13 ढोरी पांच नंबर राकोमयू यूनियन ऑफिस काली मंदिर के पास फाइबर ब्लॉक का निर्माण होगा. वहीं वार्ड संख्या 17 कदमाडीह घुटियाटाड बस्ती में 12 लाख की लागत से समुदायिक भवन एवं वार्ड संख्या 22, 23 और 24 में 61 लाख रुपए की लागत से रानीबाग फुसरो से बैंक मोड़ फुसरो तक दोनों साइड फाइबर ब्लॉक लगाया जाएगा. चेयरमेन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो का सौंदर्यीकरण करने के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं. कहा कि आगे भी विकास का जो भी कार्य छूटा है, उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-homi-bhabha-cancer-hospital-in-mohali-amrita-hospital-in-faridabad/">पीएम

मोदी ने मोहाली में होमी भाभा कैंसर अस्पताल, फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया
कहा कि फुसरो बाजार में सीसीटीवी कैमरा, फाइबर ब्लॉक, शहरी जलापूर्ति, शेड और समुदायिक भवन का कार्य प्रगति पर है. मौके पर वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, रंजीत कुमार, भरत वर्मा, रामचंद्र महतो, नीरज पाठक, जेई राजेश गुप्ता, नप कर्मी राजीव रंजन सिंह, प्रतिनिधि चंद्रदीप मुंडा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद महतो, श्रमिक नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, आजसू नेता महेंद्र चौधरी, वैभव चौरसिया, छितरमल वंसल पिंटू सिंह, सुमित सिंह, विजय सिंह, घनश्याम प्रसाद, मो, कलाम खान, मनोज गोयल और शनि सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– प्रेम">https://lagatar.in/both-ak-47-and-bullets-recovered-from-prem-prakashs-ranchi-district-force-jawan-both-suspended/">प्रेम

प्रकाश के यहां से बरामद दोनों एके-47 और गोलियां रांची जिला बल के जवान की, दोनों सस्पेंड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp