Search

बेरमो : पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास, दर्जनों गांव के लोग होंगे लाभान्वित

Bermo : ललपनिया में पेयजल आपूर्ति योजना के तहत ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के द्वारा निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया. ललपनिया पंचायत के ग्राम अइयर में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट द्वारा आच्छादन संयुक्त ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के द्वारा निर्माण किया जाना है. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जलापूर्ति योजना के निर्माण हो जाने से ललपनिया,  टीकाहारा सहित अन्य पंचायत के दर्जनों गांवों को पेयजल समस्या से निजात मिल जाएगी. वहीं विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पडे. क्षेत्र के जरुरत मंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-robbery-worth-lakhs-by-showing-fear-of-weapons/">जामताड़ा

: हथियार का भय दिखाकर लाखों की डकैती

कई गांवों में पहुंचेगा शुद्ध पीने का पानी- विधायक

विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि लगभग 40 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पेयजल आपूर्ति योजना से ललपनिया के अय्यर अम्बाडीह, टिकाहारा, रोहिडिह, चोरगंवा, केरी, गांगपुर, महुवाटांड़, बरीडारी, चगरी, चुगनू, रंगामाटी, तिरला, नारण, दकसाराम, दनिया, लालगरह, तुतीझरना, तिलैया, जगेश्वर, कुंदा, खखण्डा, मुरपा, लावालौंग, सेहदा सहित अन्य गांवो में शुद्ध पीने का पानी मिलेगा. मौके पर जिप सदस्य अरविंद कुमार, प्रमुख प्रमिला चौड़े, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, टीकाहारा मुखिया हेमंती देवी, कुंदा के आकेश्वर महतो, बारीडारी मुखिया मिनी देवी, चितरंजन साव,  पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, धनेश्वर महतो, पंचदेव महतो, नरेश महतो सहित दर्जनों लोग थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp