Bermo : गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड स्थित एक संवेदक के गैराज से मंगलवार 27 जून की रात को पेलोडर और हाइवा ट्रक से अज्ञात चोरों ने चार बैटरी की चोरी कर ली. गाड़ी मालिक इंद्रदेव प्रसाद ने गोमिया थाना में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि हजारी मोड स्थित उनका एक गैराज है, जिसमें हाइवा ट्रक और पेलोडर रहता है. इसके अलावा भी गाड़ी से संबंधित कई पार्ट पुर्जे रखे हुए हैं. मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रक से दो और पेलोडर से दो बैटरी चोरी कर ले गए. जब सुबह में गैराज से ट्रक निकालने लिए पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात करीब तीन बजे एक सफेद रंग के बोलेरो को देथा गया. आशंका है कि इसी वाहन से अज्ञात चोर पहुंचे हैं चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह">https://lagatar.in/bermo-protest-against-recovery-in-water-connection/">यह
भी पढ़ें : बेरमो : पानी कनेक्शन में वसूली के विरोघ में किया धरना- प्रदर्शन [wpse_comments_template]
बेरमो : गैराज से ट्रक और पेलोडर की चार बैटरी की हुई चोरी

Leave a Comment